मैं बिहार के कुर्मी समाज से हूं। एक रिश्तेदार ने मुझे कहा कि कुर्मी समाज का एक छोटा सा प्रोग्राम है महिला दिवस पर। मुझे बोलने (भाषण यार) के लिए इनवाइट किए। मैंने हाथ जोड़ मना कर दिया। मम्मी बोली, "हर सन्डे उछलती हुई दोस्तों के पास चली जाती है, अब मौत आ रही है? चार लोगों से मिलेगी, अपने समाज के लोगों को जानोगी, समझोगी फलाना फलाना..."
मम्मी इससे पहले कि निरूपा रॉय के अवतार में आए, मैं आ गई द्वारका, ’पटेल भवन’। यहां 50 के करीब औरतें और करीब 15 से 20 पुरुष प्रजाति बैठे मिले।
कोई पार्षद आई हुई थीं। कुछ और महिलाएं भी। सबने बड़ी बड़ी बातें की महिला सशक्तिकरण पर। फिर मेरा नाम अनाउंस हुआ। "अब हमारे सामने अपने विचार एक नन्ही परी अनुराधा रखेगी"। (ठीक है ठीक है😂 यहां कॉमेडी शुरू हुई है, आगे ड्रामा है, सीरियस बातें हैं, फिर और ड्रामा है😂....)
मैं: बहुत अच्छी–अच्छी बातें हुई महिला भागीदारी और नेतृत्व की। आप अभी घर जाएंगे और खाने पर अपनी लड़की से पूछे बिना लड़का पसंद करते मिलेंगे। पीरियड होता है तो आपको ये तक नहीं बता पाती कि आज बहुत दर्द है, खाना नहीं बन पाएगा, आप उसे नेतृत्व करने देंगे?🙄....(बीच में बहुत सारी बातें बोली मैंने)...
मैंने कहा, मेरे ही समाज से इतनी कम औरतें पढ़ी लिखीं है तो बाकी किसी और के बारे में क्या कहूं, बिहार की शिकायत पीछे खड़े एक जनाब, ध्यान दीजिए, एक पुरुष प्रजाति को ऑफेंड कर गई। पीछे से बोले, मैं एग्री नहीं करता, नालंदा टॉप है बिहार में। 80% औरतें यहां पढ़ी लिखी हैं। (मैं मन में ओ चाचा बोलते हुए)...
मैं: डाटा दिखाएं आप। अभी मेरे सामने।
वो आदमी बोला "चलिए एक-एक घर की महिला से मिलवाता हूं, मेरे घर में भी दादी तक सब पढ़ी लिखी है।
मैं: आपके घर जैसे कितने घर हैं?
*Heated argument*
(औरतें सरकास्टिक मुस्कुराहट देती हुईं)
देखिए ऑब्जेक्शन किसे हुआ? एक आदमी को। जी हां, एक पुरुष प्रजाति को। सभी औरतें लड़कियां खुश हुईं, मेरे लिए इतना काफ़ी था जब वो सिर पर हाथ रख के शाबाश बेटी कहते हुए गईं ❤️। खैर जैसे-तैसे निपटा और मैं अपने रिश्तेदार का इंतज़ार करने लगी प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद।
अब वहां जितने भी पुरुष प्रजाति के लोग हैं, वो लड़ रहे हैं। कुछ औरतें जो बैठी हैं, सब मुझे और मैं उन्हें देख कर (हाथ में चाय) आनंद लेते हुए। इधर पुरुष प्रजाति की लड़ाई चल रही है। और कितना मसालेदार सन्डे हो भाई!!!😂😂😂😂😂😂